रांची, जुलाई 20 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार के पास एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इससे वैन में सवार चार लोग घायल हो गए। घटना रविवार की शाम लगभग चार बजे की है। पिकअप वैन टेन्ट हाउस का सामान लेकर रामपुर से नामकुम की ओर आ रही थी। सूचना मिलने पर नामकुम पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और पिकअप को सड़क से हटवाकर आवागमन चालू कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...