रांची, जून 15 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामपुर से ट्रक से सामान चुराकर बेचने के आरोपी चालक मंटू अंसारी और खलासी मोहम्मद मोमिन को गिरिडीह के बेंगाबाद से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि 10 सितंबर 2022 में दोनों टाटीसिलवे के महिलौंग गोदाम से एलजी कंपनी का एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और ओवन सहित अन्य गिफ्ट सामान लेकर जमशेदपुर के लिए निकले थे। दोनों अपने अन्य साथियों की मदद से रामपुर में सामान को अन्य वाहन पर लोड कर गायब कर दिया था। इस मामले में अन्य आरोपी पकड़े जा चुके थे। चालक और खलासी पिछले चार साल से फरार चल रहे थे। दोनों को केस अनुसंधानक प्रभुवन कुमार ने गिरिडीह के बेंगाबाद से गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...