रांची, जून 20 -- नामकुम, संवाददाता। सोनाहातू थाना क्षेत्र के लोवाहातू गांव निवासी चंद्रकांत बड़ाइक ने नामकुम थाने में आवेदन देकर अपनी बाइक चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में चंद्रकांत ने बताया कि वे गुरुवार की शाम लगभग छह बजे बाइक से सब्जी खरीदने गए थे। रांची-टाटा रोड पर स्थित नर्सरी के सामने बाइक खड़ी की थी। आधे घंटे बाद सब्जी खरीदकर लौटने पर बाइक गायब थी। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...