काशीपुर, अगस्त 10 -- काशीपुर। एक नाबालिग बिना कुछ बताए घर से चली गई। उसके मामा ने पुलिस को तहरीर देकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। मोहल्ला कटोराताल, निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय भांजी उनके घर पर रहकर पढ़ाई कर रही है। बताया कि शनिवार की रात वह घर में बिना बताए कहीं चली गई है। उसकी हर संभव स्थान पर खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। बताया कि उन्हें देहरादून निवासी एक युवक पर शक है। पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...