श्रावस्ती, अगस्त 8 -- श्रावस्ती। गिलौला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि विनोद कुमार चौहान पुत्र दुखहरन उर्फ मछरी उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। छेड़छाड़ व हाथ पकड़ने का विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट भी की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी विनोद को मुखबिर की सूचना पर तिलकपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक विनय पाण्डेय, उपनिरीक्षक केशव कुमार दूबे आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...