प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 4 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के नाबालिग से रेप के मामले में पूरे चेती सिंह निवासी विनोद कुमार के खिलाफ 30 मार्च को रिपोर्ट दर्ज की गई थी। घटना के बाद से वह फरार था। मनगढ़ चौकी इंचार्ज रविशंकर तिवारी ने बुधवार को उसे विदासिन नहर पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। उधर बाघराय के रोर गांव निवासी आरिफ एक किशोरी भगाने, उससे दुष्कर्म के मामले में फरार था। थाने के निरीक्षक दौलत यादव ने उसे गंगा एक्सप्रेस-वे के शिवभीख रोर गांव से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...