गिरडीह, मई 25 -- गावां। गावां थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को प्रेम प्रसंग में बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में एक युवक को जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार पुरना डाबर निवासी कुलदीप यादव पिता राजेन्द्र यादव पर आरोप था कि वह एक नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। मामले में गावां थाना में नाबालिग के पिता के द्वारा आवेदन दिया गया था। वहीं गावां थाना पुलिस नाबालिग की बरामदगी को ले लगातार प्रयास कर रही थी। पुलिस की दबिश को देखते हुए दोनों ने गावां थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। बाद में पूछताछ कर युवक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। वहीं नाबालिग को 183 के बयान के लिए गिरिडीह भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...