रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, संवाददाता। नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में दोषी अभियुक्त सज्जाद अंसारी उर्फ चपटा को पोक्सो के विशेष न्यायाधीश बीके श्रीवास्तव की अदालत ने शुक्रवार को 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। सजा की बिंदू पर सुनवाई के दौरान सज्जाद अंसारी जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था। अभियुक्त घटना के बाद से ही 25 सितंबर 2024 से न्यायिक हिरासत में है और जेल में रहकर मुकदमे का सामना किया। अभियोजन के अनुसार, सज्जाद अंसारी पर 13 वर्षीय नाबालिग को जबरन अपने घर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप था। घटना के बाद पीड़िता की मां ने नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसी दिन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले...