बगहा, जुलाई 2 -- नरकटियागंज। नगर के एक मुहल्ले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना घटी है। हालांकि नाबालिग के शोर मचाने पर आरोपित फरार हो गया। घटना सोमवार की है। नाबालिग ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें दिउलिया गांव निवासी अनूतुल्लाह को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...