पाकुड़, नवम्बर 28 -- लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के अनुसार पीड़िता नाबालिग है। पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 65(1)/351(2) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच के दौरान नामजद आरोपी देवा पहाड़िया 25 वर्ष को घर बड़ा कचना से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पीड़िता को आवश्यक कानूनी और चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...