हरिद्वार, अक्टूबर 26 -- पथरी क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। पुलिस के अनुसार 24 अक्तूबर को पीड़ित पिता ने थाना पथरी में सूचना दी कि मोनू पुत्र घनश्याम उनकी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोप लगाया कि आरोपी उसके साथ काफी समय से दुष्कर्म कर रहा है। साथ ही आरोपी पीड़िता को लगातार धमकी भी दे रहा है। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर नाबालिग के बयान दर्ज कराए। मुकदमा दर्ज होने की सूचना मिलने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने तत्काल पुलिस टीम का गठन कर आरोपी क...