हापुड़, नवम्बर 29 -- कोतवाली पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी मोहल्ला गढ़ी निवासी सुहेल को उसके मकान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सुहेल को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जिसके बाद न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 15वर्षीय पुत्री नगर के एक इंटर कॉलेज की छात्रा है। 26 नवंबर को उनकी पुत्री स्कूल जा रही थी। इस दौरान सुहेल ने रास्ते में उनकी पुत्री को रोक लिया और बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर भाग गया था। देर शाम तक पुत्री के घर नहीं आने पर उसको ढूंढ़ने का प्रयास किया था। पड़ोस के लोगों ने जानकारी देकर बताया था कि मोहल्ला गढ़ी निवासी सुहेल पुत्री को लेकर गया है। जिसके बाद उसके घर जाकर परिजनों से मामले की शिकायत की। सुहेल के...