मथुरा, जुलाई 8 -- थाना राया के अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति द्वारा नाबालिग को नशीला रुमाल सुंघा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता के बयान दर्ज कर मेडिकल करा आरोपी की तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि सोमवार देर रात एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि चार जुलाई को उसकी नाबलिग बेटी घर से स्कूल जा रही थी। रास्ते में बलदेव रोड पर कस्बा राया की लंकापुरी कॉलोनी निवासी युवक ने मुंह पर नशीला रुमाल डाल कर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसे बाइक पर बिठा कर अचरु लधौरा के समीप ले जाकर दुष्कर्म किया। होश आने पर आरोपी किसी से कहने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुलिस ने नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता के बयान ले मेडिकल कराया है। उसके न्यायालय में बु...