अंबेडकर नगर, मई 10 -- दुलहूपुर। मालीपुर थाना क्षेत्र में दलित नाबालिग बालिका से दुराचार में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। बीते दिनों मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी के साथ दुराचार का मामला सामने आया था। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बलात्कार, एससी एसटी व पाक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी थी। उपनिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा व हेड कांस्टेबल दिनेश आर्या ने वांछित अभियुक्त मो.अफसर पुत्र महबूब खान निवासी रसूलपुर बाकरगंज को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...