कटिहार, नवम्बर 28 -- फलका। गुरुवार को फलका थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के क्रम में एक नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता की मां ने गांव के ही एक नाबालिग आरोपी के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता की मां ने दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया है कि मेरी पुत्री शौच करने बांस बाड़ी गयी हुई थी। शौच कर वापस घर लौटने के क्रम में गांव के ही एक नाबालिग युवक ने पुत्री को पीछे से पकड़ लिया और उसका मुंह अपना हाथ से बंद करके जबरन खींचकर बांस बाड़ी ले कर चला गया। आरोपी ने बांस बाड़ी में पुत्री के मुंह में कपड़ा ठूस कर जबरन गलत काम किया। आरोपी ने किसी को कुछ कहने पर पुत्री को जान से मारने की धमकी दिया।जिसके बाद पुत्री घर आकर सारी बात बताई। पुत्री के बताने पर जब हम सभी परिवार आरोपी के घर गये तो आर...