मुजफ्फर नगर, जून 5 -- शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव में पशुओं का चारा लेने गई किशोरी को युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। आरोपियों ने किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया। विशेष पोक्सो न्यायालय ने चार आरोपियों को 20-20 साल की सजा एवं अर्थदंड की सजा सुनाई है। जुर्माना राशि पीड़िता क्षतिपूर्ति के लिए देने का आदेश सुनाया है। एडीजीसी प्रदीप कुमार बालियान ने बताया कि शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने 25 मई2015 को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी अपनी मां के साथ जंगल में पशुओं का चारा लेने गई थी। गांव का पिंटू अपने चार साथियों के साथ उसकी बेटी को जबरन अपहरण कर ले गया। उसकी नाबालिग बेटी के साथ आरोपी व उसके साथियों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चार्जशीट...