बरेली, जून 28 -- आंवला। थाना क्षेत्र में एक गांव में दो लोगों ने नाबालिग बालक से कुकर्म किया, जिसकी पुलिस से की गई है। एक महिला ने सीओ को दी शिकायत में बताया कि मेरा नाबालिग पुत्र 20 जून को अपने खेत पर पेड़ देखने गया था। खेत से वापस आते समय अचानक गांव के दो युवकों ने उसे दबोच लिया और मेरे पुत्र के साथ दोनों ने बारी-बारी से कुकर्म किया। वह काफी तेज चीख रहा था, तभी कुछ लोग वहां पहुंच गए, जिनको देखकर वह दोनों भाग गए। उसने घर पहुंच कर परिवार वालों को पूरी बात बताई। उसने पुलिस चौकी में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी उन्हे धमका रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...