शाहजहांपुर, दिसम्बर 16 -- थाना कोतवाली पुलिस ने नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।कोतवाली थाने में 14 दिसंबर को रोहित वर्मा निवासी हुसैनपुरा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि मोहल्ला बाबूजई निवासी अख्तर ने सात वर्षीय नाबालिग बालिका को इशारे से अपने खोखे के पास बुलाकर पैसे का लालच दिया, अश्लील हरकत की, पीछा किया और जान से मारने की धमकी दी। मामले में कोतवाली पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अख्तर उर्फ अन्ना, उम्र करीब 32 वर्ष, को उसके घर के बाहर खोखे के पास से दोपहर 1:20 बजे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई की...