भागलपुर, अगस्त 3 -- प्रखंड के एक गांव की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि एक अगस्त को गांव के ही 35 वर्षीय युवक ने उनके 11 वर्षीय पुत्र को बहला-फुसलाकर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि घटना को लेकर एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और विभिन्न साक्ष्य एकत्र किए। अप्राकृतिक यौनाचार का प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ कहलगांव 2 डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने भी घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...