बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- नाबालिग साली को लेकर फरार हुआ जीजा पुलिस ने जीजा के भाई को किया गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के एक गांव से जीजा ने अपनी नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया। इस संबंध में बालिका के पिता द्वारा थाने में दामाद सहित पांच लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के भाई को रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि दामाद लखीसराय के सिषमा गांव का छोटू कुमार है। उसकी शादी एक साल पहले ही हुई थी। सात दिन पहले दामाद ससुराल आया और 14 साल की नाबालिग साली को बहला फुसलाकर ले भागा। पहले सामाजिक स्तर पर मामले को सलटाने का प्रयास किया गया। परंतु, बात नहीं बनी तो थाने में मामला दर्ज कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...