बाराबंकी, जून 19 -- बाराबंकी। देवा थाना के एक गांव में पांच दिन पहले एक युवक अपनी नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया। किशोरी अपने साथ मेंथा ऑयल बेच कर रखे गए रुपये व जेवर भी लेकर फरार है। पीड़ित पिता ने देवा थाना में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देवा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 जून की रात करीब 11 बजे उनकी 17 वर्षीय पुत्री को उनका दामाद बहला फुसलाकर भगा ले गया। इसके बाद से ही उनका फोन भी बंद है। उनकी पुत्री अपनी बड़ी बहन के जेवर, घर के सभी जेवर व मेंथा ऑयल बेच कर रखे गए 90 हजार रुपये भी ले गई है। पीड़ित ने बताया कि जब उसने दामाद के घर पहुंच कर मामले की शिकायत की तो उसके घरवालों ने घर से भगा दिया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी व किशोरी की तलाश में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...