बगहा, अप्रैल 25 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के मझौलिया व शिकारपुर थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की समेत दो का अपहरण कतिपय तत्वों ने कर लिया है। अपहृतों में एक महिला भी शामिल है। मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण करने के मामले में लड़की के भाई ने एफआईआर दर्ज करायी है। एफआईआर में बताया गया है कि 21 अप्रैल की रात्रि 8.30 बजे उसकी बहन शौच करने के लिए सरेह की तरफ गयी। छानबीन में मालूम चला कि मझौलिया वार्ड नं. 02 निवासी अरुण कुमार, किशोरी महतो, बब्लू कुमार तथा पूर्वी चंपारण के रमगढ़वा थाना क्षेत्र के पिपरपाती निवासी सुग्रीव महतो, गोरख महतो ने बहला फुसलाकर शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है। लड़की का भाई अरुण कुमार के घर पहुंचा तो उनलोगों ने उसे धमकी देकर भगा दिया। एफआईआर दर्ज होने के बाद दारोगा उमेश कुमार यादव म...