मैनपुरी, नवम्बर 4 -- थाना पुलिस ने मंगलवार को कस्बा में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने नाबालिग, तीन सवारी व बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा। वहीं सड़कों के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाया गया और दोबारा सड़क के किनारे वाहन न खड़ा करने की चेतावनी दी। चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति देखी गई। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह के निर्देश पर उपनिरीक्षक कौशलेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ नवाटेड़ा चौराहा, करहल रोड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग के दौरान थाना पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात के नियम बताए गए। कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। चेकिंग के दौरान 4 बाइकों के ऑनलाइन चालान कर 4000 रुपये समनशुल्क वसूला गया। वहीं सड़क के किनारे अ...