देवघर, नवम्बर 21 -- सारठ,प्रतिनिधि। सारठ थाना अंतर्गत पथरड्डा ओपी क्षेत्र के एक गांव से 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने की प्राथमिकी नाबालिग की मां ने थाने के दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया गया है कि बीते 13 नवंबर को पीड़िता अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ खेत में धान काटने गई थी। उसी दौरान वह घर जाने की बात कहकर खेत से चली गई। घर पहुंचने पर उनकी बेटी घर से गायब मिली। जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने गांव घर समेत रिस्तेदारों के घर खोजबीन किया। उसी दौरान पता चला की ओपी क्षेत्र के असहना गांव निवासी सिकन्दर हरिजन द्वारा उनकी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाया गया है। जिसके बाद पीड़िता ने मामले को लेकर ओपी में लिखित शिकायत देकर कानूनी कर्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। इधर पुलिस ने...