दरभंगा, अगस्त 19 -- हनुमाननगर। विशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से सोमवार को एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। बिशनपुर थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन में अपहृता की मां ने शिवदासपुर फुलवरिया गांव के विजय महतो के बेटे सूरज महतो को आरोपी बनाया है। घटना बीते 14 अगस्त की बताई जाती है। आवेदिका के मुताबिक अपहृता घटना के दिन फॉर्म भरने के लिए घर से निकली थी। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अपहृता की सकुशल बरामदगी और अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...