सीतामढ़ी, जुलाई 17 -- पुपरी। पुपरी थाना कांड संख्या 258/25 के नाबालिग अपृहिता को पुलिस ने बरामद की। एस आई शिवप्रिया कुमारी के द्वारा बरामद लड़की कोमल कुमारी को स्वीकारोक्ति ब्यान के लिए कोर्ट में उपस्थित किया गया। जानकारी के अनुसार पूछताछ में तथाकथित अपृहिता कोमल ने अपहरण की बात को गलत बताते हुए कहा कि वह अपनी माँ के फटकार से दरभंगा चली गयी थी और भटक रही थी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर लड़की को उंसके माता पिता के हवाले कर दिया है। गौरतलब है कि मीना देवी ने थाने में पुत्री के अपहरण को लेकर एफआईआर कराई है। जिसमें एक युवक को आरोपी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...