किशनगंज, जून 26 -- किशनगंज संवाददाताRs.। किशनगंज से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। परिजनों ने नाबालिग लड़की के लापता होने की सूचना किशनगंज सदर थाना में दर्ज करवाई है। दिए गए आवेदन के अनुसार घर वाले जब मंगलवार की सुबह नींद से जागे तो नाबालिग लड़की घर में नहीं मिली। नाबालिग लड़की की काफी खोजबीन की गई। खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली। इसके बाद सदर थाना की पुलिस को सूचना दी गई। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि नाबालिग लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस नाबालिग लड़की की खोजबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...