सहरसा, फरवरी 12 -- सहरसा, नगर संवाददाता। महिषी थाना क्षेत्र स्थित गांव में नाबालिग लड़की साथ दुष्कर्म के बाद हुई पंचायत में आबरू की इज्जत 1.11 लाख रुपये कीमत लगायी गई। इसके बाद भी जब रूपया नहीं मिला तो मामले के करीब एक महीने बाद पीड़ित ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग किया ।एसपी ने निर्देश पर मामला संज्ञान में आते हीं रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटना के सबंध में महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी महिला ने अपनी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग किया है। पीड़ित महिला ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि बीते चार जनवरी को शाम मेरी नाबालिग लड़की खेत में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान घात लगाए एक 21 वर्षीय युवक उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। जिस दौरान ...