मधेपुरा, नवम्बर 24 -- चौसा। मोरसंडा से एक नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। लड़की के पिता ने गांव के ही दो युवकों के विरुद्ध फुलौत थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि 22 नवंबर की देर रात उसकी नाबालिक पुत्री अपने परिजनों के साथ खाना खाने के बाद घर में आराम कर रही थी। देर रात जब लड़की की मां की नींद खुली तो घर में लड़की के नहीं होने पर खोजबीन शुरू कर दिया। लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार शर्मा ने कहा कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...