दरभंगा, जुलाई 12 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के एक गांव से बाइक पर बैठाकर एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में लड़की के पिता ने सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें सिंहवाड़ा निवासी मंजेश कुमार साह, संतोष कुमार साह, सीताराम साह, मुन्नी देवी एवं मुजफ्फरपुर जिले के कांटा निवासी राधा देवी एवं जजुआर निवासी अंजली देवी को नामजद किया है। उसने पुलिस को बताया है कि अलसुबह लगभग चार बजे जगा तो देखा कि उसकी पुत्री घर में नहीं है। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि मंजेश कुमार साह बाइक लेकर उसके घर के पास आया था और उसका अपहरण कर ले गया। उसने पूर्व में भी कई बार लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी। जब इस संबंध में लड़की के पिता ने मंजेश कुमार साह के परिजनों से बात की तो उन लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की। उसने बताया कि मंजेश की बहन जजुआर न...