साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले को लेकर नाना की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। घटना को लेकर नाना ने पुलिस को बताया है कि बीते 4 दिसंबर को 17 साल की नाबालिग नातिन गांव में ही अपनी सहेली के घर जाने के लिये निकली थी, लेकिन काफी समय हो जाने के बावजूद वह वापस घर नहीं लौटी । उनलोगों ने खोजबीन शुरू की। काफी ढूंढने के बाद पता चला कि एक युवक उसकी नाबालिक नातिन को जबरन बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया है। थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि केस दर्ज कर नाबालिग की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...