किशनगंज, अप्रैल 29 -- किशनगंज, संवाददाता। कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद नाबालिग लड़की की तबीयत बिगड़ने लगी थी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत नाबालिग लड़की का इलाज चल रहा है। वहीं एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध कोचाधामन थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन की सूचना के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। सूचना पर महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी सदर अस्पताल पहुंची और नाबालिग लड़की का बयान दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की का प्रेम संबंध कुछ...