सुपौल, फरवरी 21 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण पंचायत के एक गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। अपहृता के पिता ने थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि 9 फरवरी की शाम नाबालिग लड़की छात्रवृत्ति का फॉर्म भराने घर से निकली थी। काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। 11 फरवरी को परिजनों को मोबाइल नंबर 9310776571 से फोन आया कि आपकी बेटी मेरे कब्जे में है। कहीं भी इसकी खोज मत करना अन्यथा हत्या कर लाश गायब कर देंगे। फोन नंबर की जांच कराने पर पता चला कि सुनील कुमार दास के नाम से सिम कार्ड है। थाना को दिए आवेदन में अपहृता के पिता ने कहा है कि सुनील कुमार दास, उसके पिता सुरेंद्र दास भाई अनिल दास सहित अन्...