मधुबनी, सितम्बर 19 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। थानाक्षेत्र के एक गांव के एक पिता ने खजौली थाना में अपने नाबालिग बेटी अपहरण से संबंधित एफआईआर दर्ज करायी है। घटना 11 सितम्बर के शाम की है। वह खजौली बाजार से अपना गांव आ रही थी। इसका अपहरण कर लिया गया। आरोप लगाया गया है कि मुकेश कुमार ने उसका अपहरण किया है। उन्होंने खजौली पुलिस से अपह्त लड़की की बरामदी एवं परिवार की सुरक्षा देने की मांग की है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि पिता के लिखित आवेदन पर केस दर्ज हुआ है। लड़की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...