किशनगंज, जून 27 -- किशनगंज। किशनगंज आरपीएफ ने बुधवार की शाम किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर से एक नाबालिग लड़का को बरामद किया गया है। उसे प्लेटफार्म संख्या दो से बरामद किया गया है। नाबालिग लड़का ने बताया कि वह यूपी के निधौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह घरेलू परेशानी के कारण घर छोड़ कर निकल गया था। आरपीएफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नाबालिग लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी यूपी के निधौली थाने में दर्ज है। बच्चे को फिलहाल चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...