देवघर, मई 29 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित सिनेमा हॉल के समीप से एक नाबालिग बालक के रहस्यमय तरीके से लापता होने की घटना सामने आई है। इस संबंध में पीड़ित सुबोध यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार की रात सभी परिजन भोजन कर सो गए थे। सुबह उठने पर छोटा बेटा राकेश कुमार (नाबालिग) घर से गायब पाया गया। परिजनों ने आसपास के इलाके में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। घर में तलाशी लेने पर यह पता चला कि राकेश अपने तीन-चार सेट कपड़े भी साथ ले गया है, जिससे परिजनों को संदेह है कि वह स्वयं घर से निकला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है और नाबालिग की तलाश में जुटी हुई है। परिजनों ने बच्चे की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...