हरिद्वार, जुलाई 19 -- हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद स्थित शिवम विहार से एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बिहार के सासाराम जिले के निवासी एक पिता ने शिकायत कर बताया कि उनकी बेटी हरिद्वार में अपनी बड़ी बहन के साथ रह रही थी। वह 10 जुलाई को बिना किसी को कुछ बताए घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसे कई जगह तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। नाबालिग की गुमशुदगी को लेकर परिजन बेहद परेशान हैं। उन्होंने सिडकुल पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...