गौरीगंज, नवम्बर 12 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। घटना के संबंध में पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी पुत्री स्थानीय कालेज में कक्षा 10 की छात्रा है। वह मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों ने रिश्तेदारों और आस-पड़ोस में तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामले में अज्ञात पर केस दर्जकर बालिका की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...