औरंगाबाद, मई 29 -- ओबरा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को रांची के बाल कल्याण विभाग से सकुशल बरामद किया है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव से लड़की के अपहरण की शिकायत पर परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज की थी। जांच के दौरान सूचना मिली कि लड़की रांची के बाल कल्याण विभाग में है। पुलिस ने कार्रवाई कर लड़की को बरामद किया और न्यायालय में बयान के लिए भेजा। थानाध्यक्ष ने कहा कि न्यायालय के आदेश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...