गुमला, जनवरी 28 -- भरनो प्रतिनिधि। भरनो क्षेत्र से नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोपी रांची के कांके प्रेम नगर निवासी सुमित शर्मा को पुलिस ने रांची हटिया से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। वहीं बरामद की गई युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया।जानकारी के अनुसार सुमित शर्मा और युवती रांची में एक साथ पढ़ाई करते थे। छुट्टियों के दौरान जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजन चिंतित हो गए। खोजबीन करने पर पता चला कि कांके प्रेम नगर निवासी सुमित शर्मा युवती को भगा ले गया है। इसके बाद एक दिसंबर को युवती के पिता ने भरनो थाना में सुमित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर युवती का पता लगाने में जुट गई। शुरू में सटीक लोकेशन नहीं मिलने से दोनों का सुराग नहीं मिल पाया। बाद में रांची हटिया क्षेत्र में ल...