सहरसा, जुलाई 22 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सुपौल जिले के भीमनगर निवासी पिता ने कोसी डीआईजी को आवेदन देकर नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में कार्रवाई नहीं होने के सबंध में शिकायत किया है। पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस के रवैये को लेकर शिकायत करते हुए देर से प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी नाबालिग लड़की मामले में पॉक्सो एक्ट नहीं लगाया गया। पीड़ित ने कोसी डीआईजी को आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच एवं नाबालिग बच्ची की जल्द बरामदगी की मांग की है। उन्होंने बताया कि बीते 24 जून को मेरी नाबालिग पुत्री का अपहरण तीन नामजद अभियुक्त ने किया था। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई । स्थानीय लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से थाना पहुंच कर दबाव बनाने पर एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन पॉक्सो एक्ट नहीं लगाया गया। आवेदन में कहा गया की अभि...