लातेहार, नवम्बर 30 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बारियातू थाना क्षेत्र के टोटी हेसला गांव में रविवार को एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या का असफल प्रयास किया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार टोटी हेसला गांव में 16 वर्षीय एक नाबालिक लड़की घर में अकेली थी। इसी दौरान उसने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। अगल बगल के ग्रामीणों ने समय रहते उसे फंदे से उतार लिया,जिससे उसकी जान बच गई। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों द्वारा तुरंत उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। हालांकि उसकी स्थिति चिंताजनक होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...