सहारनपुर, दिसम्बर 11 -- थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अचानक गायब होने का मामला सामने आया है। बालाजीपुरम निवासी बिरम सिंह पुत्र सुलतान सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी की मामा की पुत्री पिछले 2 साल से उनके घर रह रही है और वह अचानक नौ दिसंबर से लापता है। पीड़ित ने बताया कि उसने फोन कर ढूंढने का प्रयास ना करने की बात कही। आरोप है कि जब पीड़ित ने उस नंबर पर संपर्क किया तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। पीड़ित का कहना है कि लड़की नाबालिग है और किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण या किसी अन्य खतरे में हो सकती है। बिरम सिंह ने थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...