रांची, जून 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हिंदपीढ़ी की रहने वाली एक नाबालिग लड़की गायब हो गई है। परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए मो कैफ, चंदा खातून और मो एजाज के विरूद्ध हिंदपीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। नाबालिग के पिता ने आवेदन में कहा कि रविवार को उनकी पुत्री घर पर थी। इसी दौरान आरोपी कैफ पहुंचा और उसे बहला-फुसला कर फरार हो गया। आरोपी पुत्र का सहयोग मां और मामा ने भी किया है। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...