बहराइच, अगस्त 28 -- मिहींपुरवा। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 59 वीं बटालियन नानपारा की सीमा चौकी लौकाही चेकपोस्ट पर जांच के दौरान संदेह के आधार पर मानव तस्करी को नेपाल से भारत लाई जा रही एक 16 वर्षीय नेपाली लड़की को बचा लिया है। उसके साथ में एक नेपाली युवक भी था। संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर संतोष जनक उत्तर न मिलने पर नेपाल की सामाजिक संस्थाओं को जानकारी दी। पाया गया कि 16 वर्षीय जिला बर्दिया नेपाल की है। युवक भी जिला बर्दिया नेपाल का रहने वाला है। युवक द्वारा युवती को दबाव बनाकर भारत लाया जा रहा था। सशस्त्र सीमा बल की लौकाही सीमा चौकी द्वारा सघन पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की व पकड़े गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...