गिरडीह, मार्च 11 -- गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को युवक भगा ले गया है। 16 वर्षीया लड़की अपने मौसा के घर में रहकर पढ़ाई करती थी। इस संबंध में लड़की के दादा के शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेंगरबासा निवासी बादल कुमार वर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। लड़की के दादा का कहना है कि जब वे इसकी शिकायत लेकर युवक के घर गये तो उल्टे उसके घरवाले उन्हीं के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...