सहरसा, अक्टूबर 11 -- सत्तर कटैया। बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव से एक नाबालिग लड़की को भगाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पीड़ित पिता ने बिहरा थाना में एक आवेदन देते हुये गांव के ही अरबिन्द कुमार मुखिया सहित तीन लोगों पर शादी की नियत से जबरन अपनी नाबालिग बेटी को भगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता ने बिहरा थाना पुलिस से अपनी नाबालिग लड़की की सकुशल बरामदगी कराने सहित दोषी पर समुचित कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा ने बताया कि आवेदन के आलोक में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस द्वारा समुचित कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...