बेगुसराय, मई 25 -- बछवाड़ा। स्थानीय बाजार में रविवार को प्रेम-प्रसंग में भगाई जा रही है एक नाबालिग लड़की को छोड़कर अपने अन्य दो साथियों के साथ प्रेमी बचकर भाग निकला। बछवाड़ा बाजार में दो बाइक पर सवार तीन युवक व एक नाबालिग लड़की को संदिग्ध स्थिति में देख आसपास के लोगों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान तीनों युवक एक बाइक लड़की के पास ही छोड़कर दूसरी बाइक से किसी को बुलाकर लाने की बात कह लोगों से बचकर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना बछवाड़ा थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की से पूछताछ कर सारी जानकारी ली। लड़की ने अपना घर खगड़िया जिले के एक गांव बताया है। वहीं, पुलिस ने मौके से बीआर 09 एसी 9888 नंबर की काले रंग की एक हीरो ग्लैमर बाइक जब्त की है। पुलिस टीम नाबालिग को अपने साथ थाना ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...