हाजीपुर, जुलाई 4 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगाकर ले जाया गया है। इस मामले में युवती की मां ने थाने में एक आवेदन देकर बताई है कि मेरी 17 वर्षीय पुत्री गोरौल चौक पर आधार कार्ड से संबंधित कार्य कराने गई हुई थी, जो देर शाम तक नहीं लौंटी, तब छानबीन के दौरान पता चला कि थाने के ही रामदासपुर बिनखरिया गांव निवासी विशाल कुमार ने उसकी पुत्री को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया और भागते समय उसकी पुत्री ने गहना एवं 50 हजार रुपये भी ले गई है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया है कि इस संबंध आवेदन प्राप्त हुआ है। इसकी जांच कराई जा रही है, आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...