मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन नवंबर को नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में लड़की के परिजन ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना अंतर्गत दामोदरपुर डुमरी निवासी मिथुन कुमार, मनोज मांझी, रंजन मांझी, अमरेश कुमार सहित पांच को नामजद किया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उसकी पुत्री घरेलू सामान खरीदने दुकान गई थी, जो वापस नहीं लौटी। बताया कि आरोपित मिथुन कुमार ने पुत्री को बाइक पर बैठाकर अपहरण कर ले गया। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...